Dark Web क्या होता है ?
दोस्तों आपने dark Web के बारे में सुना जरूर होगा । बड़े बड़े Software engineer का कहना है की ये website रहस्यों से भरी है। तो आज हम इसी के बारे में जानेंगे।
Dark Web क्या होता है ?
डार्क वेब अक्सर डीप वेब के साथ भ्रमित किया जाता है। वेब के कुछ हिस्सों को search engine द्वारा खोजा नहीं जा सकता। लोगो ने डार्क वेब के बारे में पहली बार 2009 में सुना था। हालाँकि की ये पूरी तरह से कोई नहीं जानता की डार्क वेब आया कब। डार्क वेब डीप वेब का एक छोटा सा हिस्सा है। लेकिन इस तक पहुंचने के लिए बहुत सरे software की जरुरत पड़ती है। डार्क वेब जिसे डार्कनेट वेबसाइट के रूप में भी जाना जाता है।
इस तक पहुंचने के लिए एक Network की जरुरत पड़ेगी उस Network का नाम है , " The Onion Routing project " ये network विशेष रूप से डार्क वेब के लिए ही बनाया गया है डार्क वेब "Onion " डोमेन द्वारा पहचाना जा सकता है। डार्क वेब के उपयोगकर्ता होते है वो हमेसा गुमनाम होते है उन्हें किसी Network layer के माध्यम से Locate नहीं किया जा सकता
Dark Web किस विषय पे काम करता है ?
पोर्ट्समाउथ विश्वविध्यालय के Gareth Owen द्वारा December 2014 एक अध्ययन में पाया गया की डार्क वेब पे सबसे अधिक होस्ट किये जाना वाला विषय Child Pornography था। इसके बाद काला बाजार था ( Black Marketing ) जबकि की अधिकतर ट्रैफिक वाली साइट Botnet संचालन के लिए समर्पित थी। Botnet एक ब्लैक वेबसाइट है जिसका उपयोग लोगो का डाटा चोरी करने लिए हैकिंग करने लिए किया जाता है। December 2020 तक Onion में सक्रिय वेबसाइट की संख्या तक़रीबन 76,300 था। जिसमे बहुत सारे कॉपी website थी इनमे Orignal website सिर्फ 1800 था।
0 Comments