what is digital marketing in hindi

 Digital Marketing  क्या होता है  ?

दोस्तों इस दुनिया में हर दिन लाखो करोडो लोग Internet का इस्तेमाल कर कुछ न कुछ खरीदते है। 
फिर चाहे वो किसी तेव्हार का सामान हो या फिर आपकी जरुरत की कोई चीज़ पिछले कुछ सालो में लोगो के Marketing करने का तरीका बिलकुल बदल गया है।  अब लोगो को अगर कुछ खरीदना हो तो वो market जाने के वजाये Online ही सब कुछ खरीद लेते है।  

और आज हम इसी बारे में देखेंगे की कैसे Online Marketing  होता है कैसे लोग इसी के के जरिये अपना बहुत पैसा बचा  भी रहे है।  और digital marketing कर के लाखो कमा भी रहे है। \

Digital Marketing क्यों है जरुरी ?

Digital Marketing - Digital marketing  वो चीज़ है जिसका इस्तेमाल कर के आप अपने बिजनेस को और तेज़ी से बड़ा सकते है इसका इस्तेमाल कर के आप अपने बिजनेस को पुरे दुनिया तक पंहुचा सकते है।  इसमें आपको hardwork के साथ smart work  भी करना होगा।  यहाँ तक की इसके जरिये आप अपने Product को हर एक इंसान तक पंहुचा सकते है जिससे आपका product  sell भी होगा और आपके Company का Net  Worth  भी काफी तेज़ी से Grow  करेगा इसका सीधा साधा उदहारण है कुछ बड़ी Companies जैसे Amazon , Flipkart और बहुत ऐसी बड़ी Companies  जिन्होंने इसका इस्तेमाल कर के आज अपने कंपनी को बहुत बड़ा कर लिया है। 

आज  कल  दुंनिया का हर एक नागरिक Internet से जुड़ा है।  लोगो को internet में ही मजा आने लगा लोग अपना अधिकतर टाइम यही पास कर लेते है।  ऐसे में लोगो को बाहर जाने बहुत कम मन करता है लोग यही सोचते है की उन्हें अब बैठे बैठाये सब कुछ मिल जाये ऐसे में Digital Marketing का होना बहुत जरुरी है इससे लोगो का समय भी बहुत बचता है और उनका सामान भी उन्हें सुरछित मिल जाता है। 

Digital  Marketing  सुरु कैसे करे ?

अगर आप भी अपने Business को बढ़ाना चाहते है तो आप Digital Marketing सुरु कर दीजिये इससे इससे आप कम पैसे में ही अपने Product Selling को बढ़ा सकते है।  आप Online  Advertisement कर सकते है वो भी बिना किसी खर्चे के  इसके लिए आप Youtube Channel बना के वहा अपने Business   को अच्छे से बता के उसका Product Selling भी बड़ा सकते है।  और अगर Product Selling  बढ़ेगी तो Company का Revenue भी बढ़ेगा आप अपना खुद का Website बना के वहा  अपने Business  के बारे में बता के आप अपने Business  को और बड़ा कर सकते है।  या फिर किसी App Developer की मदद से अपना खुद का एक App बनवा के वहा अपने Business  को बढ़ा सकते है। 

Post a Comment

0 Comments